स्वास्थ्य पर नजर रखने वाला अंडरवियर
विनय बिहारी सिंह
आखिर वैग्यानिकों ने स्वास्थ्य के बारे में जानने का आसान तरीका ढूंढ़ ही लिया। उन्होंने एक ऐसा अंडरवियर बनाया है जिसमें हाई सुपर सेंसर लगे होते हैं। ये सेंसर आपका रक्तचाप, ब्लड सुगर, कोलेस्टेराल और अन्य शारिरिक स्थितियों का हाल बताते रहेंगे। यानी आपको किसी पैथालाजिकल लैबोरेटरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ये सेंसर अंडरवियर के कमर वाले हिस्से में फिट किए गए हैं। इसे पहनने के बाद आप सीधे डाक्टर के पास जा सकते हैं। डाक्टर आपको एक कंप्यूटर के सामने बैठाएंगे और स्क्रीन पर आपके शरीर का पूरा हालचाल आ जाएगा। बैड कोलेस्टेराल- इतना, ब्लड सुगर- इतना, फैट- इतना, ब्लड प्रेशर- इतना, यूरिया- इतना..... वगैरह, वगैरह। अब डाक्टर आपकी तकलीफ से इस पूरी रिपोर्ट को कोआर्डिनेट करेंगे। मिनटों में आपका रोग पकड़ लिया जाएगा और कौन सी दवा आपको दी जाए या किस परहेज से आप ठीक हो सकते हैं, इसकी राय दी जाएगी। चूंकि आपका सेंसर कंप्यूटर से कनेक्ट हो गया, इसलिए डायटीशियन के लिए भी यह सुविधाजनक हो जाएगा। डायटीशियन आपको बता सकेंगे कि कौन सा भोजन आपके लिए ज्यादा बेहतर है और कौन सी चीज खाने से आपको एलर्जी हो सकती है।
शेल से हड्डियां बनाने का प्रयोगः वैग्यानिकों ने समुद्र में पाए जाने वाले शेल वाले जंतुओं से हड्डियां बनाने में सफलता पा ली है। आने वाले दिनों में इन कृत्रिम हड्डियों को डाक्टर रोगी में ट्रांसप्लांट कर सकेंगे। ये हड्डियां बिल्कुल प्राकृतिक हड्डियों के मानिंद काम करेंगी। रोगी को काफी राहत मिल सकेगी।
3 comments:
सुंदर पोस्ट
सुंदर पोस्ट
badhiya jaankaari
Post a Comment