मित्रों, रिटायरमेंट पर आप सबकी टिप्पणी के लिए हृदय से आभारी हूं।
फिलहाल अपने गुरुदेव परमहंस योगानंद जी के रांची आश्रम में हो रहे सालाना कार्यक्रम शरद संगम में आठ दिन के लिए जा रहा हूं। यह हर वर्ष होता है और इसमें देश- विदेश के अनेक भक्त आते हैं। परमहंस योगानंद जी की प्रसिद्ध पुस्तक- आटोबायोग्राफी आफ अ योगी (हिंदी में- योगी कथामृत के नाम से अनूदित) भारी संख्या में लोगों ने पढ़ी है और मुग्ध हुए हैं। उन्होंने सबसे पहले अमेरिका, यूरोप और समूची दुनिया में क्रिया योग का प्रसार किया था।
शरद संगम से लौट कर अपने अनुभवों को आपके साथ बांटूंगा। आपको पढ़ कर अच्छा लगेगा।
कृपया आठ दिन की छुट्टी दीजिए।
- विनय बिहारी सिंह
4 comments:
happy and safe journey. I will miss you.
happy journey.
happy journe
happy journey.हम आपका इन्तज़ार
करेंगे ।
Post a Comment