विनय बिहारी सिंह
भौतिक शास्त्रियों ने आशंका जताई है कि २०१२ में एक ग्रह- प्लैनेट एक्स पृथ्वी से टकराएगा और भयंकर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी जैसी प्राकृतिक विनाश होगा। इसमें सभी मनुष्य मारे जाएंगे। जर्मनी के वैग्यानिक रोसी औडोनील और विली नेल्सन का कहना है कि पृथ्वी से प्लैनेट एक्स २१ दिसंबर २०१२ को टकराएगा। आपने इसका शोर टीवी चैनलों पर सुना ही होगा। लेकिन समाचार एजंसी भाषा के मुताबिक वैग्यानिक प्रोफेसर यशपाल ने कहा है कि ब्रह्मांड ऐसे हजारो क्षुद्र ग्रहों और आकाशीय पिंड चक्कर लगा रहे हैं, जो किसी भी समय पृथ्वी से काफी करीब से गुजर सकते हैं और पृथ्वी से टकरा सकते हैं। उनके मुताबिक इसकी बहुत कम संभावना है कि प्लैनेट एक्स का पृथ्वी से टक्कर हो। लेकिन उन्होंने कहा है कि अगर टक्कर हुई तो इसकी तीव्रता सबसे बड़े परमाणु विस्फोट से काफी ज्यादा होगी और एक समय जैसे डायनासोर समाप्त हो गए थे, उसी तरह पृथ्वी से मानव जाति समाप्त हो जाएगी। हाल ही आई किताब डार्क रेड प्लैनेट एक्स की पृथ्वी से टक्कर का ब्यौरा पेश किया गया है। ब्रिटिश वैग्यानिक और लेखक जेक्रियाह सिटचीन का कहना है कि प्लैनेट एक्स पृथ्वी की ओर हर ३६०० साल बाद आता है। इसके कारण पृथ्वी के साथ टक्कर की आशंका है। वैग्यानिकों का यह भी कहना है कि इस टक्कर के कारण पृथ्वी अपनी धुरी से आगे की ओर चली जाएगी। इस खबर के बाद कई लोग कह रहे हैं कि यही वह समय है जब प्रलय आयेगा लेकिन वैग्यानिकों के एक तबके का मानना है कि प्लैनेट एक्स आएगा जरूर लेकिन पृथ्वी से बिना टकराए ही चला जाएगा औऱ प्रलय नहीं होगा। लेकिन दुनिया भर वैग्यानिक यह भी मान रहे हैं कि अभी से कुछ भी कहना संभव नहीं है। यह पूरा ब्रह्मांड ईश्वर का है। वे ही इसके मालिक हैं। वे जो कुछ भी करेंगे, सबके हित में होगा। प्रलय हो तब भी और न हो तब भी।
1 comment:
नहीं आयेगा जी.. इतनी जल्द हम खत्म नहीं होने वाले...
Post a Comment