Friday, October 17, 2008

naitikata jaroori

अमेरिका की आर्थिक हालत चरमराने के पीछे कारण क्या है? क्यों मेरील लिंच डूब गई? अपने भारत में क्यों रिज़र्व बैंक को बाज़ार में पैसा झोंकना जरूरी हो gaya?
क्योंकि ज्यादातर लोगों के भीतर से नैतिकता गायब हो गई है. हर जगह बेईमानी, भ्रस्ताचार और अनैतिकता का बोलबाला है. अगर कोई इमानदार है तो उसे बेवकूफ समझा जाता है.
जहाँ ईमान नहीं, वहाँ विपत्ति आराम से बैठी रहती है. हमारे ऋषि और मुनि इसीलिए सिर्फ़ अपना नहीं सभी ka विकास करने ki बात कह गए हैं.
सर्वे भवंतu सुखिनः, सर्वे सन्तु niramayah

No comments: