मित्रों, वाराणसी में एक रिश्तेदारी में शादी वाले दिन लोहे का गेट बंद करते समय मेरी बाएं हाथ की तर्जनी उंगली का ऊपरी पोर कट कर अलग हो गया है। दुबारा जुड़ नहीं पाया। वह उंगली अब बिना नाखून वाली हो गई है। ईश्वर की कृपा से महीने भर में उंगली स्वस्थ हो जाएगी।
कृपया फिलहाल पुराने लेखों का आनंद उठाएं।
आपका-
विनय बिहारी सिंह